रानीगंज/रोटरी क्लब का रानीगंज का वार्षिक अवार्ड नाइट समारोह संस्था परिषद के हाल में आयोजित हुआ। पूरे वर्ष संस्था में रहकर समाज सेवा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया अध्यक्ष स्मिथ झुनझुनवाला ने बताया कि पुरुषों के साथ-साथ खासकर संस्था की महिला विंग की सभी सदस्य सामाजिक कामों में बढ़-चढ़कर योगदान दे रही हैं उनका हौसला अफजाई करने के लिए हम लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन करके उन्हें सम्मानित किया है उन्हें प्रोत्साहित करना काफी जरूरी है ताकि आने वाले समय में और भी ज्यादा काम समाज के लिए कर सके। इस अवसर पर अतिथि संस्था के एडिशनल गवर्नर संतोष माहेश्वरी ने सदस्यों को सम्मानित किया। ज्योति साव, नेहा अंबानी, डॉ राजेश गुप्ता, ऋषि टोड़ानी एवं जया संथोलिया को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।