आसनसोल (संवाददाता):आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल ने मां कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना किया इसके वह अपने समर्थकों के साथ बाराबनी सालनपुर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़ीं। भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल ने कहा कि मां कल्यानेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना किया और मां से सभी के लिए शांति की कामना की। भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि आज बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए ममता बनर्जी ही जिम्मेदार हैं। आज भी बासंति में एक टीएमसी समर्थक बम बनाने के क्रम में बम फट ने से मर गया। उन्होंने कहा कि जिस युवा वर्ग युवक को नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करना चहिए था उस समय बम बनाने के क्रम में मौत के घाट उतर गया। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि आज बंगाल में रोजगार के कोई साधन नहीं है तभी युवाओ को बम बनाना पड़ रहा है। आज के दिन बंगाल बम बारूद के गोद में बैठा है बंगाल में जगह जगह बम पाया जा रह है इसलिए बंगाल की आज की स्थिति के लिए मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया।