कोलकाता। पूर्वी भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में शामिल हावड़ा में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सीआईबी और सीडीपीएस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक शातिर चोर को पकड़ा है। उसकी पहचान 22 साल के अभिषेक राज के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के टेढ़ी बाजार जमालपुर निवासी है। अभिषेक के पास से चोरी के 29 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सीआईबी इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में सोमवार को अभियान चलाकर हावड़ा स्टेशन पर उसे गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को आरपीएफ के सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अभिषेक पटना जनशताब्दी ट्रेन में लखीसराय स्टेशन से चढ़ा था और हावड़ा स्टेशन पर उतरा था। चोरी के इन सभी फोन को वह कोलकाता में बेचने की फिराक में था लेकिन स्टेशन पर उसके आने की सूचना पहले से सीआईबी को मिल गई थी जिसके बाद टीम उसकी तलाश में घात लगाए बैठी थी। जैसे ही वह पहुंचा उसे धर दबोचा गया। तलाशी लेने पर सारे फोन बरामद किए गए जिससे संबंधित कोई भी दस्तावेज उसके पास नहीं था। हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है। उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हावड़ा जीआरपी को सौंप दिया गया है। गिरफ्तार शख्स के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 379 ,411 और 414 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। बरामद मोबाइल फोन की कीमत करीब पांच लाख 10 हजार 445 रुपये आंकी गई है।