रानीगंज/ कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन अंजू सतनालिका ने कहा कि गर्मियों की छुट्टी में बच्चों को आध्यात्मिक ज्ञान देने के लिए एवं मनोरंजन हेतु तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है । इस कैंप में बच्चे मनोरंजन के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के बारे में जान पाएंगे एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे। समाज सेविका वाणी खेतान ने कहा कि सत्य ,अहिंसा ,त्याग और परोपकार सनातन धर्म के मूल मंत्र हैं समाज को समरस बनाने में सनातन धर्म की भूमिका महत्वपूर्ण है सनातन धर्म उच्च आचरण के साथ-साथ मनुष्य को जीवन जीने की सभ्यता का विशेष मार्ग दर्शन करता है। अध्यक्ष अंजू सतनालिका ने कहा कि इस तरह का कैंप पहली बार रानीगंज में हो रहा है बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह का कैंप का होना बहुत जरूरी है। समाजसेविका शालु जैन ने कहा कि हम लोग सेवा के काम भी निरंतर करते रहते हैं। मानवता की सेवा करना ही हम लोगों का मुख्य उद्देश्य है । शालिनी सैंथोलिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का होना अति आवश्यक है हम सभी अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सनातन धर्म की जानकारी एवं शिक्षा देना जरूरी है। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष अंजू सतनालिका, नेहा झुनझुनवाला, रीना खेतान, सोनल चौधरी, सोनल पातेसरिया, स्वीटी सनथोलिया ,श्वेता चौधरी, शालु जैन, सुमन झुनझुनवाला, गायत्री खेडवाल, रेनू केजरीवाल, दुर्गेश खैडवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। बच्चे काफी उत्साहित दिखे ।