नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने रविवार की सुबह सोदपुर एरिया कार्यालय के पास स्थित झाड़ी से एक युवती का शव बरामद किया तथा अंत्य परीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।जानकारी के अनुसार शव की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच के दौरान मृतका की शिनाख्त नही हो सकी थी लेकिन मृतका के भाई चंदन शर्मा ने उसे कपड़े से पहचान किया।
इस संबंध में बताया जाता है कि चिनाकुड़ी तीन नंबर नोनिया पाड़ा निवासी कारू मिस्त्री की 37 वर्षीय लड़की सुमन कुमारी बीते 28 मई से लापता थी। इस मामले में उसके घरवालों ने काफी खोजबीन भी की, लेकिन उसका कोई आता पता नही चला। उन्होंने इस संबंध में
नियामतपुर फाड़ी में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। अंततः रविवार को झाड़ियों से दुर्गन्ध आने पर एक चरवाहे ने झाड़ी में शव पड़ा हुआ देखा। इसकी सूचना स्थानीय लोगों के मार्फत पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद किया।
इस संबंध में चंदन शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन को मृगी की बीमारी थी। साथ ही रक्तचाप भी कभी कभी बढ़ जाता था। रक्तचाप बढ़ने से वह चक्कर खाकर गिर जाती थी। उसके बयान से पता चलता है कि उसकी हत्या नहीं हुई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारण का पता चल पाएगा।
.