पुरुलिया : पुरुलिया के सुईसा रेलवे स्टेशन इलाके में चलते समय ट्रेन के ओवर हेड तार टूटने से हुए भयानक ट्रेन हादसा में दो रेल यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।
रेलवे और स्थानीय सूत्रों के अनुसार दिल्ली-पुरी नीलाचन एक्सप्रेस शनिवार की सुबह दिल्ली से पुरी होते हुए रांची से टाटा जा रही थी। तभी ट्रेन जैसे ही रांची रेलवे शाखा अंतर्गत पुरुलिया के बाघमुंडी ब्लॉक के सुइसा रेलवे स्टेशन से गुजरी, चलती ट्रेन की गर्मी से चलती इंजन का पेंटोग्राफ टूट गया और ओवरहेड पावर केबल भी टूट गया।
ऐसे में उस ट्रेन में सवार दो रेल यात्री टूटे तार की चपेट में आकर उत्तर प्रदेश के रायबरेली इलाके के रहने वाले यात्री राहुल कुमार और राम शंकर
गंभीर रूप से घायल हो गये। वे मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। इस पूरी घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई। इसके बाद जब घटना की सूचना रेलवे विभाग को दी गई तो करीब एक घंटे के बाद घायलों को उठाकर अस्पताल भेजा गया।
उधर, ओवरहेड तार टूटने से उस रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया। इस दिन, रेलवे अधिकारियों ने युद्धकालीन तत्परता से ओवर हेड तार की मरम्मत के साथ-साथ बचाव कार्य भी शुरू कर दिया है।