चिरकुंडा। चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में बरसात के आगमन को देखते हुए वार्डों,मुख्य सड़क में जोर शोर से नाली व बड़ा नाला की साफ सफाई सहित झाड़ी की कटाई कार्य शुरू कर दी गई है।क्षेत्र के चिरकुंडा,नेहरू रोड व चिरकुंडा पंचेत रोड मुख्य सड़क सहित 21 वार्डों में सफाई कार्य शुरू कर दी गई है।इसकि जानकारी देते हुए नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि बरसात के आगमन को देखते हुए विभाग के सफाई कर्मियों द्वारा विभिन्न वार्डों के अलावे चिरकुंडा मुख्य सड़क जीटी रोड, नेहरू रोड व चिरकुंडा पंचेत रोड में बड़ा नाला व छोटी नाली की साफ सफाई व झाड़ी कटिंग सहित ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जा रहा है।उन्होने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।उन्होने कहा कि झिलिया नदी के किनारे में भी दो से तीन दिनो के अंदर झाड़ी कटिंग व साफ सफाई शुरू कराई जाएगी।
अभियान में नगर परिषद के सुपरवाइजर अनिल साव,अमर दास,चिन्मय बनर्जी,ओंकार नाथ श्रीवास्तव,बैजू साव,अनुप सिंह व सफाई कर्मी जोर शोर से लगे हुए हैं।