जामुड़िया । जामुड़िया के कुनुस्तोड़िया इलाके स्थित वर्षो पुराने शमशान घाट पर कुछ भुमाफिया के द्वारा दखल करने के विरुद्ध मे इलाके के लोगों ने एक बैठक की, इस बैठक मे तपसी, कुनुस्तोड़िया ग्राम, कुनुस्तोड़िया कलियरी, बासड़ा, आमरासोता इलाके के लोगों को लेकर एक कमेंटी बनायी गई। मालुम हो की लगातार पिछले एक महीने से जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तपसी पंचायत इलाके में भू माफियाओं के द्वारा शमशान घाट की जमीन दखल करने का आरोप लगा था। इसके बाद तपसी पंचायत एवं आमरासोता पंचायत क्षेत्र के लोगों ने इनके विरुद्ध जोरदार आंदोलन कर शमशान घाट के क्षेत्र से भू माफिया को कड़ा निर्देश दिया गया था कि अगर शमशान घाट की जमीन पर कोई भी भू-माफिया फिर से नजर डालती हैं तो उसके विरुद्ध मे कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। इसी क्रम में शुक्रवार को शमशान में आंदोलन कर रहे लोगों के द्वारा आपसी में एक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि किस तरह से शमशान को सुंदरीकरण किया जाये। वही जो पेड़ पौधे नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गए हैं उसे पुनः लगाया जाए।ताकि यहां पर हरियाली बनी रहे ओर इसकी सूचना प्रशासनिक कार्यालय तक लिखित प्रकिया शुरू करने जैसे मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर अजीत कोड़ा, मिंटू गिरी, दीपक दस सहित आंदोलन से जुड़े इलाके दर्जनों लोग मौजूद थे।