आसनसोल। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) में विश्व पर्यावरण दिवस 2024 से सम्बंधित कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया । विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2024 को होना है। इस दौरान पर्यावरण विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का थीम है, “भूमि पुनर्स्थापन में तेजी, सूखा सहनशीलता और मरुस्थलीकरण”। ईसीएल के लिए यह थीम विशेष महत्व रखता है क्योंकि हम खनन कंपनी के रूप में भूमि संसाधनों का दोहन करते हैं, लेकिन साथ ही हम भूमि पुनर्स्थापन के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण, सड़क किनारे वृक्षारोपण, और खदानों के आसपास हरित पट्टी के विकास के माध्यम से निरंतर प्रयासरत हैं। इस अवसर पर श्री मुकेश कुमार मिश्रा, मुख्य सतर्कता अधिकारी, ईसीएल ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की और सार्वजनिक जीवन में पर्यावरण मित्रवत टिकाऊ प्रथाओं को अपनाने और वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कार्यस्थल को अपने घर जैसा स्वच्छ, सुन्दर एवं हरियाली से भरपूर बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान श्री मुकेश कुमार मिश्रा, मुख्य सतर्कता अधिकारी ने वृक्षारोपण में भाग लिया।
इस अवसर पर श्री सत्येंद्र कुमार, महाप्रबंधक (सतर्कता), और श्री मृत्युंजय कुमार, महाप्रबंधक (पर्यावरण एवं वन) की भी उपस्थिति रही। सभी अधिकारियों ने पौधे लगाए और उनके द्वारा लगाए गए पौधों की सुरक्षा करने की शपथ ली।