पुरुलिया : नितुरिया प्रखंड के हिजुली गांव कालीमंदिर एवं हरिमंदिर परिसर में बुधवार से श्रीमद्भागवत कथामृत महोत्सव एवं हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इसे लेकर बुधवार की सुबह कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हिजुली गांव की गृहिणियां और युवतियां तथा श्रीमद्भागवत कथा वाचक वृंदावन निवासी श्री गोपालकृष्ण दास सहित सैकड़ों भक्त जन शामिल रहे।
यह कलश यात्रा सुभाष सेतु स्थित दामोदर नदी घाट से जलभरी कर पारबेलिया, हाट तल्ला, सालतोड़ मोड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए हिजुली कालीमंदिर प्रांगण पहुंचा। जहां विधिवत कलश को रखा गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भागवत कथा वाचक गोपालकृष्ण दास ने विधिवत पूजा अर्चना के माध्यम से किया। उद्यमियों के मुताबिक इस दिन से चार दिवसीय भागवत पाठ शुरू हो रहा है। अंतिम दो दिन भागवत पाठ के साथ-साथ हरिनाम संकीर्तन भी होगा। इस मौके पर शांता चटर्जी, दीपक विष्टु, अनंत कवि, उज्ज्वल रजक, प्रकाश सिन्हा, बामापद बॉल, दिलीप मुदी समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।