रानीगंज। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पूरे लोकसभा केंद्र के विभिन्न इलाकों में नाका चेकिंग की जा रही है इसी क्रम में रविवार को रानीगंज थाने के बल्लवपुर फांड़ी के प्रभारी तापस कुमार मंडल के नेतृत्व में रानीगंज के साहेबगंज मोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर नाका चेकिंग की गई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने हर आने-जाने वाले वाहन की सघन जांच की इस दौरान आने जाने वाली सभी चार पहिया या दो पहिया वाहन हो पुलिस अधिकारियों ने पूरी तलाशी होने के बाद ही उनको वहां से जाने दिया।