जामुड़िया। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव की भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल रविवार को जामुड़िया स्थित वार्ड नंबर 12 के गोविंदनगर कॉलोनी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची। जहा पहले अग्निमित्रा पॉल ने गोविंद नगर गुरुद्वारा में माथा टेका प्रसाद ग्रहण कर और अपने जीत की अरदास की उसके बाद गोविंद नगर कॉलोनी में अपना प्रचार किया। इस बीच प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात का सीधा प्रसारण मोबाइल से उन्होंने अपने समर्थकों के साथ
सुनी। अग्निमित्रा पॉल ने बताया कि प्रधानमंत्री की मन की बात सुन कर और भी जोश के साथ चुनाव प्रचार में लोगों के पास जा सकती हूं। पत्रकारों से बात करते वक्त तृणमूल पर आरोप लगाए की लोकसभा चुनाव के दौरान इलाके में गुंडों द्वारा अशांति फैलाने के लिए बीरभूम से लोगों को दायित्व दिया गया है। हम इसकी पुरजोर विरोध करते है। उनके उच्च नेतृत्व इस विषय को देख रहे है। जल्द ही चुनाव आयोग को इसकी शिकायत करेंगे। इस मौके डॉ. प्रमोद पाठक, सहित भाजपा नेता व समर्थक मौजूद थे।