जामुड़िया : चांदा आंचलिक तृणमूल कांग्रेस की ओर से दिवंगत तृणमूल कांग्रेस नेता अरविंद पाल के याद में निगम के 9 नंबर वोर्ड के चांदा मोड़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी ऑफिस में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान आसनसोल जिला अस्पताल के सहयोग से इस रक्तदान शिविर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 40 यूनिट रक्तदान किया । इस मौके पर जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह सह पार्षदों ने रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस संबंध में जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि चांदा इलाके में दिवंगत तृणमूल कांग्रेस नेता अरविंद पाल द्वारा हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता था ताकि जिले में रक्त की कमी को पूरा किया जाए आज इसी परंपरा को चांदा आंचलिक तृणमूल कांग्रेस ने उनके याद में इतनी सुंदर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है इसके लिए सभी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को विशेष धन्यवाद। उन्होंने और कहा जिस तरह विधानसभा और नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा कठिन परिश्रम से जामुड़िया में विरोधी सुनना हो गया है ठीक उसी तरह जीत बरकार करते हुए आसनसोल संसदीय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को अपनी जीत बरकरार रखनी होगी तभी जाकर आम लोगों तक विकास की योजना पहुंचेगी इसलिए आगामी संसदीय चुनाव को ध्यान रखते हैं सभी को एकजुट कर कार्य करना होगा । इस मौके पर पार्षद बैसाखी बाउरी, पार्षद सुब्रतो अधिकारी, पार्षद अब्दुल हाउस, तृणमूल कांग्रेस नेता धोनी पाल, ब्लॉक महिला अध्यक्ष राखी कर्मकार, टीएमसीपी छात्र नेता अभिषेक रुईदास आदि उपस्थित थे ।