चित्तरंजन (संवाददाता): श्याम महोत्सव को लेकर मिहिजाम शहर में धुम धाम से शुभारंभ हो गई। रविवार लगभग पांच बजे सुबह रेलपार स्थित मधु मंदिर में पूजा अर्चना कर बाबा श्याम महोत्सव का भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में बाबा श्याम जी का दरबार रथ पर सबार कर झांकी निकाली गई। निशान शोभा यात्रा में भारी संख्या में श्याम भक्त मंडल के सैकड़ो महिला पुरूष व बच्चे पिले रंग के बस्त्र धारण कर हाथों में पिला पताका लिए बाबा श्याम की जयकारा लगाते नाचते गाते व गुलाल होली खेलते हुए जामताड़ा श्याम मंदिर पहुंच बाबा श्याम जी को निशान अर्पित किया। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु आमोई के निकट पेट्रोल पंपपूर से वाहन में सबार होकर भक्त बेबा पहुंचे और बेबा से पैदल शोभा यात्रा दौरान यात्रा में मिहिजाम नगर पर्षद अध्यक्ष कमल गुप्ता, वार्ड नौ के पार्षद प्रतिनिधी पुना बाउरी सहित कई प्रबुद्ध लोग पेट्रोल पंप तक शामिल हुए। महोत्सव को लेकर आयोजको ने बताया कि रेलपार स्थित मधु मंदिर के करीब सोमवार संध्या भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया है। बताया कि जयपुर से गायक अपना मधुर स्वर से कीर्तन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओ ओत प्रोत करेगें। शोभा यात्रा में श्याम भक्त मंडल के संजय अग्रवाल, चंदन अग्रवाल, आनंद डागा, गौरव दम्मानी, सुरज अग्रवाल, सिद्धांत अग्रवाल, विकास संधाई, रौशन दम्मानी, पुलकित जिवराजका, सुमित डागा, सरवन सावरिया, धीरज कारिवाल आदि मौजूद थे।