रानीगंज(संवाददाता) : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सत्र की आखिरी बैठक रविवार को संस्था परिसर में आयोजित हुई । 2022-2024 की नई अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष को कार्यभार सौंपा।
शाखा अध्यक्ष स्वीटी लोहिया ने ताज और दुशाला से आने वाली सत्र की अध्यक्ष आशा टोडानी को अध्यक्ष का पद सौंपा साथ ही साथ शाखा सचिव कृष्णा बुचासिया ने पूनम सराफ को अपना पदभार सौंपा ।कोषाध्यक्ष सरोज अग्रवाल ने पूनम सतनालिका को कोषाध्यक्ष का पद समर्पित किया। संस्था की प्रमुख स्वीटी लोहिया ने कहा कि
रानीगंज शाखा को प्रांत और राष्ट्र से अनेकानेक पुरस्कार से सम्मानित किया गया उस खुशी में शाखा ने अपने इस वार्षिक प्रोग्राम में मौज मस्ती नित्य स्वागत गीत गणेश वंदना गेम के साथ-साथ मौज-मस्ती किया।
2020-2022 मैं जिन मेंबर्स के सहयोग से कार्य संपन्न हुए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ वर्तमान टीम को प्यार भरा फेयरवेल दिया गया।
मुख्य रूप से उपस्थित थे अनीता पोद्दार ,रश्मि सतनालीका ,मंजू मोदी, मंजू संथोलिया , रेनू केजरीवाल और सभी सदस्यों ने काफी सराहना किया।। सभी सदस्यों ने पिछले 2 वर्षों के कार्यकाल में बेहतर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए संस्था की अध्यक्ष स्वीटी लोहिया को विशेष रुप से सम्मानित किया।