जामुड़िया। ईसीएल के सतग्राम श्रीपुर क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंधन योजना (एसएमपी) पर सफल कौशल विकास कार्यक्रम आयोजन किया गया, इस अवसर पर आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के खनन इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर राम माधव भट्टाचार्य द्वारा श्रीपुर ऑडिटोरियम, सतग्राम-श्रीपुर क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंधन योजना (एसएमपी) पर एक विशेष कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। पहला सत्र भूमिगत (यूजी) खदानों के लिए एसएमपी का प्रशिक्षण और समीक्षा किया गया, दूसरे सत्र में खुली खदानों (ओसीपी) के लिए एसएमपी का प्रशिक्षण और समीक्षा किया गया। दोनों सत्रों में ईसीएल की भूमिगत, और खुली खदान और मिश्रित खदानों के सभी एजेंटों और सुरक्षा अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, इसके अतिरिक्त, ईसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक (सुरक्षा) और सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी दोनो सत्र में उपस्थित थे।
