
रानीगंज/ डॉक्टर अगनीज ने बतलाया कि जॉइंट एंट्रेंस की मेडिकल परीक्षा में सफलता प्राप्त करके कोलकाता मेडिकल कॉलेज से उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की उसके पश्चात ईनीसेट पीजी एंटरेंस में पूरे भारतवर्ष में 142 रैंक लाया हूं। उन्होंने बताया कि भारत के सबसे बड़े मेडिकल प्रतिष्ठान एम्स में दाखिला लेकर ईएनटी या मास्टर ऑफ सर्जरी में दाखिला लिया जाएगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारी डॉ अगनीज को बधाइयां दे रहे हैं। अगनीज के पिता गोल्ड मेडलिस्ट डॉ देवाशीष भट्टाचार्य स्त्री रोग विशेषज्ञ है एवं उनकी मां भी एमडी गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर सुवर्णा चिकित्सा के क्षेत्र में पूरे पश्चिम बंगाल में अपना विशेष मुकाम बनाया है। अगनिज के माता-पिता ने बताया कि उसकी एकमात्र संतान की उपलब्धि से उन्हें काफी खुशी है उनका पुत्र भी बड़े प्रतिष्ठान से मेडिकल में मास्टर डिग्री प्राप्त करें एवं लोगों की चिकित्सा सेवा में अपना अहम् योगदान दे।
