
चिरकुंडा। चिरकुंडा नगर परिषद के मतदान केन्द्रों के 38 बूथों में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया वहीं नेहरू रोड स्थित एसएचएमएस कालेज कुमारधुबी के बुथ नं 361 व 362 पर ईवीएम मशीन में तकनिकी समस्या के वजह से मतदान करीब 1 घंटे विलंब से शुरू हुई नगर परिषद के 38 बूथ में मतदान जैसे ही मतदान प्रारंभ हुआ उस समय काफी संख्या में भीड़ देखी गई जो 10 से 11 बजे तक रही वहीं दोपहर में जैसे धूप तीखी हुई तो मतदाताओं की संख्या कम होने लगी फिर वही धूप नरम होने के बाद मतदाता पहुंचते रहे व वोट देते रहे।संस्था 4 बजे के बाद भीड़ उमर पड़ी। इस संबंध में चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह व सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने कहा कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
