आसनसोल। आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत नियामतपुर पुलिस फाड़ी इलाके के रेड लाइट एरिया लच्छीपुर दिशा जनकल्याण केंद्र में एक बार फिर से दलाल गिरोह सक्रिय हो गया है,जिसके कारण लच्छीपुर दीशा में आए दिन लूट पाट की घटना बढ़ती जा रही है आने वाले ग्राहकों के साथ मार पीट की जा रही है। जहाँ एक ओर अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है, वही पुलिस प्रशासन द्वारा दुरबार को ले बनाई गईं दल भी निष्क्रिय दिख रही है.तत्कालीन डीसीपी अभिषेक मोदी द्वारा कुल्टी एसीपी के देख रेख में एक टीम बनाये थे जिसमें दुरबार महीला समिती द्वारा यहां आने वाले ग्राहकों को लूट से बचाने के साथ जागरूकता के लिए माईकिग और रेट चर्ट की व्यवस्था भी की गई थी, इसके आलावा सभी दुकानदारों और उनके सहयोगी को आइकार्ड लगाना अनिवार्य किया गया था.पुलिस द्वारा कई लूट बाजो और दलालों को जेल भी भेजा गया, पुलिस की छापामारी से डरकर कई दलाल लालबत्ती एरिया छोड़कर भाग गए परंतु सारा बनाया हुआ पूरा सिस्टम फिर से समाप्त हो गया और आए दिन लूट पाट की घटाना घट रही है. वहीं पुलिस निष्क्रिय दिख रही है, जिससे अपराधिक का मनोबल बढ़ता जा रहा है, वही यौन कर्मी अपने रोजी रोटी को लेकर काफ़ी चिंतित है।उल्लेखनीय है कि लच्छीपुर दीशा में आए दिन लूट पाट की घटना बढ़ती जा रही है, आने वाले ग्राहकों के साथ मार पीट की जा रही है, जबरन एटीएम और यूपीआई के माध्यम से पूरा अकाउंट खाली कर दिया जा रहा है. मानो पुलीस का भय रहा ही नहीं।इसी प्रकार गुरुवार को एक घटना सामने आया। बिहार के गया जिला से 5 लोग बुधवार की रात रेड लाइट एरिया लच्छीपुर क्षेत्र पहुंचे, जहाँ इन लोगो को कुछ दलालो द्वारा रतन नामक एक युवक के कमरे में ले जाया गाया। जहाँ इन लोगो को मनोरंजन किया, उसके बाद रात 2 बजे इन लोगो से एक लाख 30 हजार रुपए की मांग की गई, नहीं देने पर पांचो को अलग- अलग कमरे में बांधकर दर्जनों दलालों द्वारा बूरी तरह पीटा गया, उसी बिच गुरुवार की सुबह एक युवक किसी प्रकार वहां से भाग निकला, दलालों द्वारा उसका पीछा किया गया, लेकिन वह भागते हुए सड़क तक पहुंच गया. वहां खड़ी पुलिस गाड़ी में बैठे पुलिस अधिकारी को पूरी घटना बताई, पुलिस को देख दलाल वहां से भागने लगे, पुलिस द्वारा कमरे में पहुंच सभी को मुक्त करवाया गया, इसी बिच एक दलाल पुलिस को आते देख भागते हुए एक छत से दूसरे छत पर कूद गया, दूसरा छत अल्वेस्टर का था, उसे तोड़ते हुए नीचे गिर पड़ा और चोटील अवस्था में ही पुलिस के पहुंचने के पहले भाग निकला। वही स्थानीय यौन कर्मियों ने बताया कि आए दिन दलालों की अपराधीक घटना बढ़ती जा रही है, ग्राहकों से लूटपाट किया जा रहा है. यह दलाल आसपास इलाके के ही हैं,साथ ही इन्हें राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है, जिससे की किसी लूट के घटना में पकड़े भी जाते हैं, तो नेता के माध्यम से उन ग्राहकों से सेटलमेंट कर निकल जाते हैं और ग्राहक भी आपने इज्जत को छुपाते हुए सेटलमेंट कर लेते हैं. यह दलाल उन ग्राहकों को ही टारगेट करता है जो की दुसरे राज्य का हो, यह लोग अपनी बातों में से फंसा कर रूम में ले जाता हैं और देर रात्री मे इन लुटेरों का एक गिरहों जुटता है और ग्राहकों के साथ बेरहम तरह से मारपीट करता है.आगे बताया कि विगत कुछ माह पहले डीसीपी वेस्ट श्री मोदी द्वारा इन दलातों और दुकानदारों को चिन्हित कर एसीपी कुल्टी की उपस्थिति में छपामारी कर काफ़ी दलालों को जेल भेजा था और कुछ लोग पुलिस के इस आभियान से डर से भाग गए थे परंतु फिर से पुलिस की निष्कर्ता के कारण मारपीट और लूटपाट की घटना बढ़ती जा रही है जो की हम सब के लिय एक चिंता का विषय है.एसीपी कुल्टी शेख जावेद हुसैन ने कहा कि इस तरह के घटना की जानकारी उन्हें है, जानकारी लेने के उपरांत पुलिस ऐसे लोगो पर सख्त करवाई करेंगी।
