टीएमसी ने जम कर किया चुनाव प्रचार

 

बराकर (संवाददाता) : आसनसोल लोकसभा उपचुनाव से सरकार नही बदलेगा लेकिन भाजपा अहंकार जरूर टूटेगा केंद्र में मंत्री मण्डल में एक व्यक्ति का ही चलता है जो रातों रात अपने निर्णय से नोट बन्दी का आदेश दिया नोट बन्दी से हजारों हजार व्यक्ति मारे गाए ऊक्त बाते आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के तृणमूल उम्मीदवार शत्रुधन सिन्हा ने शुक्रवार को बराकर बस स्टैंड के निकट तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुऐ बोल रहे थे उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में केंद्र ने जन शक्ति का प्रयोग किया लेकिन यहा की जन शक्ति ने ममता बनर्जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जन शक्ति का जवाब ममता बनर्जी ने व्हील चेयर पर बैठ कर “खेला होबे खेला” के तर्ज पर जन शक्ति का जवाब दिया उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोयला खदानो को निजी करण कर मजदूरों को गरीबी के कगार पर लाना चाहती है उन्होंने ममता बनर्जी के बारे में कहा कि वह मुख्यमंत्री के साथ एक लड़ाकू शेरनी है जो जनता के लिए संघर्ष करती है । उन्होंने कहा कि आसनसोल के लोगो को में अपना परिवार समझता हूं तभी आसनसोल में पूरे परिवार के साथ आया हू । इस अवसर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने कहा केंद्र सरकार बड़े बड़े कम्पनियों निजी हाथों मे कर रही है जिसमे कोयला खदान ,सेल ,रेल एलआईसी शहीत कई सरकारी इकाइयों को निजीकरन कर रही है जिसका विरोध करने के लिए संसद में शत्रुघन सिन्हा जैसा नेता चाहिए ।
आसनसोल नगरनिगम के मेयर विधान उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपसी मदभेद को खत्म करे और जो टीएमसी उम्मीदवार वार्ड में जो हारे है और जीते है मिल कर कार्य करे उन्होंने कहा तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी की है और उन्हें देख कर हम सबको मिलकर सत्रुधन सिन्हा को जितना है कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद अजय प्रताप सिंह उर्फ (पप्पू) को शत्रुघन सिन्हा ने धन्यवाद दिया इस अवसर पर प्रदेश तृणमूल कोंग्रेश के उपाध्यक्ष सह पूर्व बिधायक उज्जवल चटर्जी ने समापन भाषण दिया इस अवसर पर कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष विमान आचार्य सहित भारी संख्या मे टीएमसी समर्थक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?