रानीगंज (संवाददाता): कोलफील्ड प्रेस क्लब की ओर से वयोवृद्ध पत्रकार लेखक स्वर्गीय राम गोपाल खेतान को सराफ भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई । सभा को संबोधित करते हुए कोल इंडिया के पूर्व निर्देशक ओम प्रकाश केडिया ने कहा कि जिस प्रकार से पत्रकारिता करके इस अंचल का नाम किया है और शहर को सभी तरह के विवाद से दूर रखा ।हमेशा सकारात्मक पत्रकारिता करते रहे।
वयोवृद्ध समाज सेवी विश्वनाथ सराफ ने कहा कि सांस्कृतिक सामाजिक क्रिया कलाप को सुंदर प्रस्तुत करते थे।प्रेस क्लब के सचिव एवं पत्रकार बिमल देव गुप्ता ने कहा की समर्पण होकर इन्होंने पत्रकारिता किया है लेकिन जीवन संघर्ष मय रहा। ऐसा भी एक दिन आया के वह पशु आहार अर्थात चोकर बेचकर जीवन यापन करने को मजबूर हुए। उनको वास्तविक श्रद्धांजलि तब होगी जब यहां के समाज उनके लिए उनके याद में अपने सहयोग को आगे बढ़ाएं और उनकी स्मृति पर रचनात्मक काम हो।
कोलफील्ड प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ डीपी बरनवल ने कहां की हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में वह पहला व्यक्ति थे इस क्षेत्र में जिन्होंने हिंदी पत्रकारिता को एक स्थापित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। अनेकों पत्र-पत्रिकाओं में लेखन के माध्यम से जुड़े रहे।उनके श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी मित्र परिषद, श्री सीताराम जी मंदिर ट्रस्ट , महिला मारवाड़ी मंच के सदस्य उपस्थित रहे । इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद दिव्येंदु भगत एवं रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष संदीप भलोटिया भी उपस्थित थे। इस क्षेत्र के पत्रकारों की ओर से युवा पत्रकार कुमार जितेंद्र एवं दलजीत सिंह ने श्रद्धांजलि दी।