ईसीएल केंदा एरिया के छोरा सात नंबर स्तिथ कोयला लदे ट्रकों का वजन करने वाले कांटा कई दिनों से खराब

 

जामुड़ीया। ईसीएल केंदा एरिया अंतर्गत छोरा सात नंबर स्तिथ कोयला लदे ट्रकों का वजन करने वाले कांटा के पिछले दस दिनों से खराब होने के कारण काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।सात नंबर का कांटा खराब होने के कारण ईसीएल के छोरा 7/9 पीट,छोरा 10 पीट,सिदुली कोलियरी,शंकरपुर ओसीपी में लोड होने वाले डीओ गाड़ी का कांटा वजन नहीं हो पा रहा है।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सात नंबर कांटा से प्रतिदिन 20 से 25 डीओ गाड़ी का कांटा वजन किया जाता है।वही कांटा खराब होने की वजह से वाहनों का कांटा नहीं हो पा रहा है जिसके कारण कांटा घर के पास वाहनों की कातर लगी हुई है।ट्रक वाहन चालकों का कहना है कि पिछले 10 दिनों से वजन करने वाले कांटा में गड़बड़ी है जिसके कारण गाड़ी लोड नही हो पा रहा है तथा प्रतिदिन डिमारेज चार्ज लग रहा है।वही कांटा खराब होने की वजह से गाड़ी लोड नही हो रहा है जिसके वजह से कोयला ट्रांसपोर्टिंग पर भी असर पड़ रहा है।मालूम हो कि डीओ का कोयला कोलकाता सहित बनारस तथा झारखंड व बिहार के विभिन्न जगहों पर भेजा जाता है।वही कांटा में खराबी के कारण कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद पड़ा हुआ है जिससे ईसीएल को प्रतिदिन लाखों का नुकसान हो रहा है।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक 11 मई को आए आंधी पानी के दौरान वज्रपात से कांटा मशीन में खराबी हो गई।वही जानकारी मिलने पर ईसीएल प्रबंधन द्वारा कांटा मशीन को ठीक कराया गया।इसके बाद कंप्यूटर द्वारा संचालित कांटा मशीन के सर्वर में खराबी होने के कारण कांटा बंद पड़ा हुआ है।इस विजय में सात नंबर कांटा के कांटा बाबू संजय सिंह से जानकारी लेने के लिए फोन से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया।वही छोरा ग्रुप ऑफ माइंस के एजेंट ए के झा से संपर्क किए जाने पर उन्होंने भी फोन नही उठाया जिससे इस बारे में प्रबंधन का पक्ष नही लिया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?