रानीगंज (संवाददाता): रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से विगत गुरुवार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। नंदलाल जलान शिक्षा सदन मैदान में आयोजित किए गए होली मिलन समारोह में गजल संध्या का भी आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के नए कमेटी के सभी सदस्यों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में नियुक्त हुए चुनाव अधिकारी, सलाहकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गजल गायक ने एक के बाद एक गजल गाकर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्य उपस्थित थे।