कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र से जीते हुए तृणमूल कांग्रेस के विधायक देवाशीष कुमार की सेहत बिगड़ गई है। शुक्रवार शाम सीने में संक्रमण के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों ने बताया है कि उन्हें निमोनिया है। घर वालों ने बताया है कि पिछले 18 मार्च को बंगाली होली वाले दिन वह शांतिनिकेतन होली उत्सव में शामिल हुए थे। उसी दिन से उन्हें सर्दी खांसी और बुखार था। गत रविवार को बुखार बढ़ गया था जिसके बाद चिकित्सकों ने कोरोना जांच की सलाह दी थी। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन बुखार कम नहीं हो रहा था इसलिए शुक्रवार को बिना रिस्क लिए उन्हें दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। चिकित्सकों ने बताया है कि फिलहाल संक्रमण रोकने के लिए उन्हें औषधि दी गई है। 48 घंटे वह निगरानी में रहेंगे और देखा जाएगा कि संक्रमण कम हो रहा है या नहीं। इसके बाद ही उनके इलाज के बारे में धागे निर्णय लिया जाएगा। इधर देवाशीष कुमार विधायक होने के साथ-साथ कोलकाता नगर निगम मेयर परिषद के सदस्य भी हैं। कोलकाता नगर निगम के मेयर और ममता कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम ने उनका हालचाल जाना है। खास बात यह है कि आगामी 12 अप्रैल को कोलकाता के बालिगंज विधानसभा सीट पर चुनाव होना है। वहां तृणमूल उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के चुनाव प्रचार का प्रभार देवाशीष कुमार का ही था इसलिए उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद पार्टी थोड़ी चिंता में पड़ी हुई है।