कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नेताजी सुभाष डॉक पर बांग्लादेश का एक कंटेनरों से लदा पोत पलट गया है। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय कुमार मुखर्जी ने “हिन्दुस्थान समाचार” को शुक्रवार शाम इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्गो शिप पर 165 कंटेनर लदे थे।
घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कुछ कंटेनर डूब गए हैं।
संजय कुमार मुखर्जी ने कहा कि जहाज करीब 11 बजकर 40 मिनट पर अचानक 15 मिनट के अंदर पलट गया। घटना की जांच का आदेश दिया गया है। जहाज में 20 फुट के 120 और 40 फुट के 45 कंटेनर रखे हुए थे। एक ओर से जहाज के झुकने के कारण उसमें रखे कुछ कंटेनर डूब गए। मुखर्जी ने कहा कि एमवी मरीन ट्रस्ट एक नामक जहाज को शुक्रवार को बांग्लादेश के चटगांव रवाना होना था। जहाजों के डेक पर कंटेनरों को गलत तरीके से रखने के कारण हादसा माना जा रहा है। 20 फुट के 18 कंटेनर सीधे पानी में डूब गए, जबकि 40 फुट के 10 कंटेनर पानी की सतह पर तैर रहे थे। उन्हें रस्सियों से बांधकर सुरक्षित किया गया।
2018 में बनाया गया यह जहाज 83 मीटर लंबा और 16 मीटर चौड़ा है। बंदरगाह के अधिकारियों ने कहा कि बचाव अभियान शुरू करने के लिए फ्लोटिंग और फ्लोर क्रेन को तैनात किया गया जिसके बाद शुक्रवार शाम तक बचाव अभियान चला है।