भोजपुरी संगीत विश्व स्तर पर लोकप्रिय : संजय सिन्हा

आसनसोल: भोजपुरी संगीत के प्रख्यात तबला वादक गोपाल मिश्रा आसनसोल स्थित इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के कार्यालय पहुंचे तो उनका पुरजोर स्वागत किया गया।श्री मिश्रा का नाम भोजपुरी संगीत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है।पिछले 44 वर्षों से वह सक्रिय हैं।बुधवार को जब वह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यालय पहुंचे तो चेयरमैन संजय सिन्हा ने प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया और कहा कि आज की तारीख में भोजपुरी भाषा विश्व स्तर पर बोली और समझी जा रही है।यही वजह है कि भोजपुरी फिल्में विदेशों में भी प्रदर्शित होकर हिट हो रही हैं।गोपाल मिश्रा जी का भोजपुरी संगीत के क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है।ज्ञात हो कि गोपाल मिश्रा दर्जनों भोजपुरी एल्बम्स और भोजपुरी फिल्मों में बतौर तबला वादक योगदान कर चुके हैं।मनोज तिवारी,पवन सिंह,दिनेश लाल यादव निरहुआ,गोपाल राय, भरत शर्मा व्यास जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ उन्होंने काम किया है और आज भी सक्रिय हैं।देश – विदेशों में अब तक सैकड़ों लाइव कंसर्ट कर चुके हैं।गौरतलब है इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के कल्चरल विंग से भी उन्हें जोड़ा गया है।संस्था से जुड़कर श्री मिश्रा बेहद उत्साहित दिखे।उन्होंने भोजपुरी में कहा कि , भोजपुरी गीत – संगीत के बढ़ावे खातिर हम जीवन पर्यंत काम करब।आज भी हम समर्पित भाव से काम कर रहल बानी।इस मौके पर संस्था के अन्य पदाधिकारी अशोक विश्वकर्मा,हरे राम कहार,अमित सिंह, कृष्णा नंदन प्रसाद आदि भी उपस्थित थे।सभी ने गोपाल मिश्रा को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?