कोलकात्ता । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट ब्लाक के बगटुई गांव में नरसंहार की घटना को लेकर गुरुवार को भी राज्य विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ है। नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की है। सुबह 11:00 बजे सदन का सत्र शुरू होने के बाद से ही भाजपा विधायक लगातार सदन में इस मुद्दे को लेकर चर्चा की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री के साथ साथ गृह मंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफा की मांग कर रहे थे। अध्यक्ष विमान बनर्जी ने उनकी मांगों को तरजीह नहीं दी जिसके बाद भाजपा विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद विधायक वेल में उतर गए और ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग पर नारेबाजी कर रहे थे। बाद में वे वहां से निकलकर बाहर चले गए।
उल्लेखनीय है कि सोमवार रात बीरभूम जिले के रामपुरहाट में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता भादु शेख की बम मारकर हत्या के बाद कथित तौर पर बगटुई गांव में दरवाजा बंद कर दो घरों में आग लगा दी गई थी जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत की पुष्टि पुलिस ने की है। हालांकि गांव वालों का दावा है कि 12 लोग मरे हैं।