
चिरकुंडा। सीबीएसई बोर्ड (10वीं एवं 12वीं) का परीक्षाफल स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा का शत प्रतिशत रहा। इसकि जानकारी देते हुए प्राचार्य संजीव कुमार साव व निदेशक विवेक सिंह ने कहा कि 12वीं के विज्ञान में अस्मिता कुमारी ने 90.2 प्रतिशत,तन्नु कुमारी ने 88.8 प्रतिशत,आकृति अग्रवाल ने 84.4 प्रतिशत वहीं वाणिज्य संकाय में स्नेह राजकुमार साव ने 87.6 प्रतिशत,अचल पंडित ने 87.4 प्रतिशत,कुशाल अग्रवाल ने 85.4 प्रतिशत तथा कला में मानसी कुमारी ने 91.2 प्रतिशत, सलोनी कुमारी ने 82 प्रतिशत, वहीं रोशनी कुमारी ने 72.4 प्रतिशत अंक लाया वहीं दूसरी तरफ दसवीं के बोर्ड में अदीबा तास्नीम ने 94.8 प्रतिशत, मो फैजल अंसारी ने 92.8 प्रतिशत व अंकिता कुमारी ने 90.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की व बधाई दी है।
