कोलकाता । कमान्ड हॉस्पिटल में डॉक्टर विजय कुमार पांडेय ने मोटरसाइकिल, वाहन चालकों को हाथ की अंगुलियों की सुरक्षा की सलाह देते हुए कहा मोटर साइकिल की चेन (गियर) को साफ करने के दौरान चेन ओर स्प्रोकेट के बीच में अंगुली फंस जाने के कारण दुर्घटना होती है । ऐसी दुर्घटना से सुरक्षा के लिये चलते हुए इंजन की स्थिति में चेन की सफाई न करें । चेन को हाथ या कपड़े से नहीं पकड़ें, चेन क्लीनिंग ब्रश का उपयोग करें । डॉक्टर पांडेय ने कहा लापरवाही से इस तरह की दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिये सावधानी, जागरूकता जरूरी है । डॉक्टर पांडेय ने वाहन चालकों को सलाह देते हुए कहा सड़क पर उतरने से पहले यातायात चिन्हों, संकेतों और यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करें । हमेशा याद रखें कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन जरूरी है । लगातार लंबे समय तक गाड़ी न चलाएं । विभिन्न सड़कों पर निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं । हमेशा याद रखें कि स्पीड रोमांचित करती है लेकिन जानलेवा होती है । मोटरसाइकिल/स्कूटर/वाहन चलाने से पहले हमेशा हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य सुरक्षा उपकरण पहनें । नशे की हालत में वाहन न चलाएं । वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन या ईयर फोन का प्रयोग नहीं करें। सड़क पर एक मोबाइल कॉल आपके जीवन की आखिरी कॉल हो सकती है ।