कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट के बगटुई गांव में आठ लोगों को जिंदा जलाने के मामले में गुरुवार लगातार दूसरे दिन कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई हुई है। मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजश्री भारद्वाज की खंडपीठ में दोपहर 2:00 बजे के बाद सुनवाई शुरू हुई। इस बाबत हाईकोर्ट ने घटना का स्वत: संज्ञान लिया है और दो अलग-अलग याचिकाएं भी दाखिल हुई हैं। बुधवार को पहले दिन की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से घटना की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर पेश करने को कहा था। उसी के मुताबिक गुरुवार को सुनवाई के दौरान राज्य पुलिस ने केस डायरी खंडपीठ में जमा कराई थी। दोनों न्यायाधीशों ने केस डायरी को देखा और यह कहते हुए वापस किया कि आवश्यकता पड़ने पर दोबारा केस डायरी को मंगाया जाएगा। घटना की किसी भी केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग को लेकर राज्य सरकार के महाधिवक्ता सोमेंद्र नाथ मुखर्जी और विपक्ष के अधिवक्ताओं के बीच तीखी बहस हुई है। भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल, माकपा के अधिवक्ता शमीम अहमद और कांग्रेस के अधिवक्ता सब्यसाची चटर्जी के बीच तीखी बहस हुई। विपक्ष के तीनों ही अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी के मुखिया और राज्य सीआईडी के डीआईजी ज्ञानवंत सिंह की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा किया। इन अधिवक्ताओं ने बताया कि सिंह पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित रिजवानुर हत्याकांड में संलिप्त रहे हैं। इसके अलावा राज्य में कोयला तस्करी के मामले में भी वह संदिग्ध हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके खिलाफ जांच कर रही है।
इसके अलावा गुरुवार अपराह्न घटनास्थल पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पीड़ित परिवारों को वित्तीय मदद की पेशकश किए जाने और मीडिया के कैमरों के सामने पुलिस महानिदेशक को किसे गिरफ्तार करना है और कैसे जांच करने हैं, का निर्देश देने को लेकर भी सवाल खड़े किए गए। इसके जवाब में महाधिवक्ता ने कहा कि ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री होने के साथ गृह मंत्री भी हैं। वह मौके पर जाकर दिशा निर्देश दे ही सकती हैं।
सुनवाई के दौरान वकीलों के बीच इतनी तेज बहस हो रही थी कि कई बार जज को इन्हें चुप कराना पड़ा। सभी पक्षों को सुनने के बाद शाम 5:30 बजे के करीब मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हमने सभी पहलुओं को परख लिया है। आदेश संरक्षित है। हम जल्द ही इस पर फैसला सुनाएंगे। माना जा रहा है कि शुक्रवार को हाईकोर्ट इस पर अपना फैसला सुना सकता है।