आसनसोल । 18वीं लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की मतदान 13 मई यानी सोमवार को है। आसनसोल संसदीय क्षेत्र के बाराबानी और जामुरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथ के लिए धादका पोलोटेक्निक मैदान में डीसी सेंटर बनाया गया है। बाराबानी और जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग अधिकारी, कर्मी यहां से ईवीएम सहित सारा मेटेरियल लेकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो रहे हैं। इस संबंध में एक अधिकारी राजा महंती ने बताया कि यहां से पोलिंग कर्मी मेटेरियल, ईवीएम, कंट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट, वीवीपैड, सहित डायरी लेकर अपने अपने पोलिंग बूथ पर जायेंगे। वही सेकंड पोलिंग अधिकारी राजीव सरकार ने बताया कि उसकी ड्यूटी रिजर्व में रखी गई है। उनका ड्यूटी बाराबनी क्षेत्र में पड़ा है। जिसके साथ भेजा जाएगा उसके साथ जायेंगे।