आसनसोल (संवाददाता):आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी प्रोसेनजीत पुईतंडी ने गुरुवार की सुबह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी प्रोसेनजीत पुईतंडी अपने जम समूह के साथ साइकिल चल कर नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे केन्द्र सरकार के जनविरोधी फैसलों एवं नीतियों के साथ पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों में लगता बदोतरी के विरोध साइकिल चला कर एवं बीते दिन बीरभूम के रामपुरहाट में हुई दर्दनाक घटना के विरोध में उम्मीदवारों व अन्य नेताओं ने काला बिल्ला पहन कर उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया कांग्रेस उम्मीदवार के साथ पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अध्यक्ष देबेश चक्रवर्ती,पूर्व पार्षद अशोक राय, शाह आलम, पार्षद एसएम मुस्तफा भी थे।
कांग्रेस उम्मीदवार प्रोसेनजीत पुईतंडी ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के कुछ ही दिनों के भीतर ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ा दिए. केंद्र की भाजपा सरकार जनविरोधी सरकार है। भाजपा सरकार विरोध में मैंने आज अपना नामांकन दाखिल करने के लिए साइकिल चला कर एवं रामपुरहाट की दर्दनाक घटना के विरोध में काला बिल्ला पहना कर अपना नामांकन दाखिल किया मुझे उम्मीद है कि आसनसोल के लोग राज्य और केंद्र दोनों सरकारों के खिलाफ वोट करेंगे।