बराकर (संवाददाता): बंगाल झारखण्ड बॉर्डर के कुल्टी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बुधवार के देर शाम बराकर पुलिस स्टेशन के नाका चेकिंग के दौरान झारखण्ड से बंगाल आ रहे एक युवक से 4,22,400/- (चार लाख बाईस हजार चार सौ) रुपये जब्त किया गया यह रूपये विजय गुप्ता से (48) जब्त किए। वह 40/2 ईस्टर्न रोड, बड़ाबाजार, पीएस बड़ाबाजार, कोलकाता-1 निवासी है।
चूंकि वह उक्त नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज दिखने मे विफल रहा। ऐसे में बराकर पीपी पुलिस ने आगमी आसनसोल लोकसाभा उप चुनाव के मद्देनजर एसएसटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सभी रूपयो को जब्त कर लिया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने वाहन जांच के दौरान ₹500000 जब्त किया गया था।