रानीगंज–: ईसीएल के कुनुस्तोरिया क्षेत्र की परासिया कोलियरी में काम करने के दौरान चाल गिरने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परबेलिया निवासी राजेश प्रसाद नोनिया परासिया कोलियरी में ट्रामर का काम कर रहा था तभी अचानक कोयले का एक बडा सा चट्टान गिरा और राजेश प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल अवस्था में श्रमिकों ने प्रबंधन की मदद से दुर्गापुर के निजी अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया,
इसके बाद कोलियरी की सभी यूनियनों ने मुआवजा और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर दूसरी पाली का काम बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
मौके पर पहुंचे एरिया कार्मिक प्रबंधक राजेश त्रिवेदी, कोलियरी एजेंट मधुसूदन सिंह, केकेएससी महासचिव व विधायक हरेराम सिंह,रामेश्वर भगत, सतेंद्र सिंह, दारा बाउरी, उदीप सिंह समेत श्रमिक नेताओं ने खदान की सुरक्षा पर सवाल उठाया,और घटना की जांच की मांग किया,इधर जब ईसीएल मृत श्रमिकों के परिवारों में से एक को नौकरी और सभी तरह की मुआवजा देने पर श्रमिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सभी मांगों पर सहमत देने के बाद प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन समाप्त किया.।