चिरकुंडा।ईसीएल मुख्यालय सकतोड़िया में कोल कर्मियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर इंटक के राष्ट्रीय संगठन सचिव व राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र झा के द्वारा ईसीएल के सीएमडी समिरन दत्ता से मुलाकात की।झा ने अपनी मांगों को रखते हुए बताया कि मुगमा क्षेत्र के सरफेश में जो वर्षों से काम कर रहा है उसका पे स्लिप में अभी तक नाम नही आया है। वहीं एलएलटीसी 11 वां बेज बोर्ड के नियम के अनुसार लागू नहीं हुआ उसे देने के संबंध में वार्ता की तथा सुरक्षा प्रहरी की भारी कमी के संबंध में भी चर्चा की वही चापापुर में रंगदारी को लेकर के जो ट्रक लोडिंग बंद हुई है उस लोडिंग को चालू करने की बात कही वहीं एसपी माइंस चित्रा कोलियरी में विस्थापितों की समुचित सुविधा देने के संबंध में व जमीन मालिक को नियोजन देने के संबंध में साथ ही विस्थापितों के लिए विशेष फंड मुहैया कराने के संबंध में वार्ता हुई।सभी मांगों पर थे।कारात्मक बातचीत हुई एवं तत्काल समस्याओं के समाधान हेतु पहल करने की भी बात कही। मौके पर शशि भूषण नाथ तिवारी, मंतोष यादव, निशिकांत मिश्रा,तारकेश्वर प्रसाद, नवल राय, चंदू मंडल आदि थे