चिरकुंडा।चिरकुंडा लोकसभा चुनाव को लेकर चिरकुंडा नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर शनिवार को रैली व मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।रैली नगर परिषद कार्यालय से निकलकर शहीद चौक पहुंचा जहां पर कर्मियों व नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाया गया।उसके बाद पुनः रैली चिरकुंडा निचे व उपर बाजार,तालडांगा,नेहरू रोड होते हुए नगर परिषद कार्यालय आकर समाप्त हुआ।
रैली के माध्यम से विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान व सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने उपस्थित महिला-पुरूष व युवा मतदाता नए वोटरों को बतलाया कि वोट देना क्यों जरूरी है इसके लिए मतदाताओं को समझाया गया उन्होंने लोगों से निर्भीक व निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की।
मौके पर सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन,कनिय अभियंता उत्तम कुमार,सुपरवाइजरअमर दास,अनिल साव,चिनमय बनर्जी,ओंकारनाथ श्रीवास्तव,रवि प्रजापति,भुवन राखा,राजेश बाउरी आदि थे ।