राजस्थान परिषद द्वारा प्रवासी राजस्थानियों को मायड़ भौम की माटी से जोड़े रखने के निमित्त आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो के क्रम में राजस्थान के नवनिर्वाचित यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भजनलाल जी शर्मा के सार्वजनिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए परिषद के महामंत्री श्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने बताया कि कार्यक्रम आगामी बुधवार, दिनांक 15 मई, 2024 को सायं 7 बजे बड़ाबाजार में रविन्द्र सरणी स्थित ए जे बैंक्वेट (गणेश टाकीज के पास) में आयोजित किया जाएगा। पूर्व विधायक श्री दिनेश बजाज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे पूर्व राज्य मंत्री (प.बंगाल सरकार) श्री तापस राय तथा विशेष अतिथि होंगे सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री भगवती प्रसाद सराफ। उन्होंने आगे बताया कि आयोजन की कार्यक्रम की तैयारियों हेतु संयोजक गण भागीरथ चांडक, मोहनलाल पारीक, महावीर प्रसाद बजाज, बंशीधर शर्मा एवं भागीरथ सारस्वत सक्रिय हैं।
उन्होंने ’देस’ से पधारे हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के सम्मान में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने का आह्वान प्रवासी राजस्थानी समाज से किया।