बराकर (संवाददाता): लोहिया विद्यापीठ बलतोड़िया में समाजवाद के पुरोधा डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर स्कूल कमिटी के अध्यक्ष डॉ मुरलीधर यादव, सचिव मुरली साव, रामजी यादव सहित शिक्षक प्रदीप वर्मा, मदन साव, अरुण दीप एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। अध्यक्ष डॉ यादव ने कहा कि कहा कि डॉ लोहिया गरीबों की लड़ाई लड़ने वाले महान समाजवादी विचारक थे। उन्होंने कहा कि देश के अग्रणी स्वतंत्रता सेनानियों में गिने जाने वाले डॉ. लोहिया जीवन पर्यंत भारत में समाजवादी विचारों के अनुरूप समानता स्थापित करने के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने गरीब और पिछड़े समाज की समस्याओं के पक्ष में संसद से सड़क तक आवाज बुलंद की थी। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला अधिकार के प्रति डॉ लोहिया काफी मुखर एवं सजग थे। डॉ यादव ने कहा कि स्कूल में भी बच्चों को लोहिया जी के विचारों से समय-समय पर अवगत करवाया जाता है।