कोलकाता । पश्चिम बंगाल में दिल दहलाने वाले बीरभूम आगजनी कर नरसंहार की घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा किए जाने का दावा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने किया है। घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे अधिकारी ने कहा कि यह तय हो गया है कि घटना की एनआईए जांच होगी।
रामपुरहाट की घटना के बाद भाजपा केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग करने लगी थी। प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी दावा किया कि राष्ट्रपति शासन लगाने की स्थिति पैदा हो गई है। भाजपा का एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बोगटुई के लिए रवाना होने वाला है। गृह मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल भी आ सकता है। इन सबके बीच शुभेंदु ने एनआईए जांच की संभावना जताई। बुधवार सुबह भाजपा विधायक बस से कोलकाता से रामपुरहाट के लिए रवाना हुए। वहीं शुभेंदु आसनसोल में थे। अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी घटनास्थल पर इसलिए जा रही है ताकि सबूतों को मिटाया जा सके। उन्होंने कहा कि सीबीआई या एनआईए जांच होगी तो सच्चाई सामने आ सकेगी इसके लिए राज्य सरकार जल्द से जल्द साक्ष्यों को मिटाने में जुट गई है।