पांचवें जल वितरण शिविर के उद्घाटन के अवसर पर ईसीएल के डीपी आहुति स्वाई ने कही मानव धर्म परम धर्म

बराकर। एकता और आपसी भाईचारा का संदेश देने के लिए मानव सेवा के उद्देश्य से पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी पूरे कुल्टी विधानसभा में आधा र्दजन स्थानों पर ठंडा जल वितरण शिविर का आयोजन कर रही है।इसके तहत एक माहव्यापी पांचवा ठंडा जल, शरबत वितरण शिविर का उद्घाटन शुक्रवार को बराकर स्टेशन रोड स्थित ग्वाल पट्टी के समीप ईसीएल क्रार्मिक निदेशक आहुति स्वाई ने फीता काट कर किया।इस मौके एनजीओ के अध्यक्षा परी देवी, सचिव राहुल कुमार नोनिया, समाजसेवी सह पूर्व पार्षद रोहित नोनियां, एसके सिन्हा महाप्रबंधक मानव संसाधन विभाग ईसीएल महिला नेत्री अनीता सिंह,8 नंबर बोरो चेयरमैन रविलाल टुडू, , सुजीत कुमार सिंह,विनोद साव, रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ के जिला अध्यक्ष धर्मवीर नोनिया, बराकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, पार्षद राधा सिंह, अभिषेक सिंह, पूर्व पार्षद सुष्मिता घोष, सजल घोष, बराकर यादव समाज के अध्यक्ष प्रजापति यादव, संजीव यादव, मनोज यादव, महेंद्र यादव, पूर्व पार्षद विनोद यादव,टुनी लोहिया, सुब्रत भादुड़ी,अनंत कवि, सुदीप चौधरी पूर्व मेयर परिषद सदस्य मीर हसीम,बदले आलम, रजिया खालिद खान आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आहुति स्वाई ने कहा कि पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी गर्मी के दिनों में जो ठंडा पेय जल शरबत पिलाने के लिए जो शिविर चला रही है।वह काफी सराहनीय कार्य है। यह बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। हमारे शास्त्रों में भी लिखा गया है कि मानव सेवा परम धर्म है। समाज के प्रत्येक लोगों को मानव सेवा करना कर्तव्य है। हमारा कर्म और धर्म है। उन्होंने कहा कि यह संस्था और भी सामाजिक कार्य करने की परिकल्पना करेगी। जिससे जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलेगा इसके लिए हमारी शुभकामनाएं हैं।उन्होंने कहा कि यदि यह संस्था भविष्य में कोई सहयोग के लिए आवेदन करती है तो कंपनी के नियमों अनुसार जो हो सकेगा हम करने का प्रयास करेंगे। वहीं संस्था के मार्गदर्शक समाजसेवी सह पूर्व पार्षद रोहित नोनियां ने कहां की आज संस्था के द्वारा पांचवें शिविर का उद्घाटन किया गया है। इससे पहले पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सतईसा में सोडेपुर एरिया के महाप्रबंधक अमितांजन नंदी, संकतोड़िया बाजार में परबालिया ग्रुप के अभिकर्ता केएसपी कैरो नियामतपुर बाजार में माइन्स रेस्क्यू स्टेशन सीताराम पुर के महाप्रबंधक राजकुमार, चीनाकुड़ी बाजार में ईसीएल के तकनीकी निदेशक ऑपरेशन नीलाद्री राय ने जल वितरण शिविर का उद्घाटन कर चुके है। आज पांचवें शिविर का उद्घाटन बराकर स्टेशन रोड स्थित ग्वाला पट्टी के समीप ईसीएल के कार्मिक निदेशक आहुति स्वाई के कर कमलों से किया गया है। जबकि छठे शिविर का उद्घाटन शनिवार को धेमोमैन में किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि हम विभिन्न जातियों, धर्म और भाषाओं में बंटे हुए लोगों को एक सूत्र में बांधे। उन्होंने मानव सेवा करने वाले इच्छुक लोगों को संस्था से जोड़ने का अपील किया। उन्होंने कहा कि जो लोग संस्था से जुड़ना चाहते हैं। वह ₹500 सदस्यता शुल्क देकर संस्था से जुड़ सकते हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि आहुति स्वाई, एनजीओ के अध्यक्षा परी देवी सचिव राहुल कुमार नोनिया एवं अन्य अतिथियों ने आने-जाने वाले राहगीरों को बताशा खिलाकर और शरबत पिलाकर शिविर का शुभारंभ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?