
कुल्टी।मानव सेवा धर्म के उद्देश्य से इस चिलचिल्लाती धूप में गर्मी के प्रकोप से आने जाने वाले राहगीरों को थोड़ी ठंडक मिले।वे अपने प्यास को बुझा सके। इसके लिए पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी ने पूरे कुल्टी विधानसभा में 6 विभिन्न स्थानों पर ठंडा जल वितरण शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है।इसके तहत पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से एक माहव्यापी तीसरा ठंडा जल वितरण शिविर का उद्घाटन नियामतपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम के विपरीत दिशा में जीटी रोड पर किया गया । इस शिविर का उद्घाटन माइंस रेस्क्यू स्टेशन सीतारामपुर के महाप्रबंधक राजकुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके एनजीओ के अध्यक्षा परी देवी, सचिव राहुल कुमार नोनिया, समाजसेवी सह पूर्व पार्षद रोहित नोनियां, 58 नंबर वार्ड के पार्षद संजय नोनिया, 59 नंबर वार्ड के पार्षद जाकिर हुसैन, माइन्स आफ रेस्क्यू स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट अभिजीत कुंडू, के के राय महिला नेत्री अनीता सिंह, सावित्री टुडू, पूर्व मेयर परिषद सदस्य मीर हाशिम, पूर्व पार्षद राजेश साव , सुजीत कुमार सिंह, विनोद साव, धर्मवीर नोनिया, मनोज नोनिया, नियामतपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह, अध्यक्ष अशोक सिंह, पीएनबी के सहायक प्रबंधक अजीत नोनिया, पूर्व प्रधानाध्यापक गिरीश कुमार सिंह,कमरुद्दीन जमाल, जय श्री बाउड़ी, पुष्पा बाउड़ी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर समाजसेवी रोहित नोनियां ने कहा आपसी भाईचारा और एकता के संदेश देते हुए जात-पात, उच नीच, धर्म, भाषा का भेदभाव भुलाकर मानव धर्म निभाते हुए मानवता की सेवा करने के उद्देश्य से पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी का स्थापना किया गया है। हम लोगों का उद्देश्य है कि हमारी संस्था हर जरूरतमंद लोगों के लिए खड़ी रहे। अभाव से ग्रस्त व्यक्तियों के मदद कर सके। ताकि उनके चेहरे पर खुशी का मुस्कान दिखे। इसलिए ही संस्था ने अपने उद्देश्य के सफर को शुरू करने के लिए इस गर्मी के प्रकोप से बहाल राहगीरों को थोड़ी राहत देने के लिए मेगा जल वितरण शिविर लगाने का निर्णय लिया। जिसके तहत आज तीसरा एक माहव्यापी ठंडा जल वितरण शिविर का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि यह कार्य केवल कुल्टी विधानसभा में ही नहीं बल्कि पश्चिम बर्दवान के सभी विधानसभाओं में ऐसा शिविर लगाया जाए। इसके लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को सामने आना होगा। जो लोग अपने दैनिक जीवन के कार्य को करते हुए मानव सेवा करना चाहते हैं। वह इस संस्था से जुड़ सकते हैं। इसके लिए केवल उन्हें ₹500 सदस्यता शुल्क देना होगा। क्योंकि मानव धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है। नर सेवा नारायण सेवा होती है। क्योंकि इसमें ना कोई जात-पात, उच- नीच, भाषा धर्म का भेदभाव होता है। इस दौरान मुख्य अतिथि राजकुमार एनजीओ के अध्यक्षा परी देवी सचिव राहुल कुमार नोनिया एवं अन्य अतिथियों ने आने-जाने वाले राहगीरों को बताशा खिलाकर ठंडा पेय जल पिलाकर शिविर का शुभारंभ किया। यह शिविर एक माह तक रोजाना सुबह नौ बजे से पांच बजे तक चलेगा।
