आसनसोल : ‘ मतदान लोकतांत्रिक समाज की आधारशिला है,जहां लोगों की आवाज सुनी जाती है। इस समाज में मतदान एक मौलिक अधिकार और जिम्मेदारी है। देश एवं समाज के विकास व समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। ‘ यह बातें इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मीडिया पर्सनैलिटी और संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने कही।उन्होंने अपने सदस्यों द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की।साथ ही कहा कि ‘ आगामी 13 मई को होने वाले चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान अवश्य करना चाहिए। ‘ इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की टीम बुधवार को शहर के वार्ड संख्या 58 में मौजूद थी और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रही थी। संस्था के प्रदीप सिंह और संजय दास ने बेहतर कल के लिए वोट करने की अपील की।अमित कुमार सिंह ने कहा कि ‘ मतदान लोगों की स्वतंत्रता की अंतिम अभिव्यक्ति है। मतदान करने से ही अच्छी सरकारें आयेंगी और लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो पायेगी। ‘
अंत में कुछ मतदादातों के सवालों का जवाब देते हुए संजय सिन्हा ने कहा कि ‘
लोकतंत्र में मतदान प्रत्येक मतदाता का अधिकार होता है। मतदान के दिन मतदान केंद्र पर जाकर निश्चित रूप से मतदान में भाग लेना सभी की जिम्मेदारी व कर्तव्य है। ‘ उन्होंने कहा कि ‘ मतदान से सरकार बनाना देश के प्रत्येक मतदाताओं का अधिकार है। इस अधिकार का प्रयोग जरूरी होता है। ऐसे में अधिकाधिक संख्या में लोग मतदान कर मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने में सहयोग करें ।’ अपने आसपास के लोगों से भी मतदान के दिन मतदान केंद्र पर जाने की अपील उन्होंने की।
