रानीगंज (संवाददाता): बुधवार को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के हॉल में सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय राम अवतार बाजोरिया का द्वितीय वार्षिक स्मरण सभा का आयोजन किया गया । इस मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एवं कई गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय श्री बाजोरिया की तस्वीर पर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर एक सौ से ज्यादा जरूरतमंद महिलाओं को अनाज एवं घरेलू सामग्री प्रदान की गई। विधायक श्री बनर्जी ने कहा कि स्वर्गीय बाजोरिया का समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है उनकी प्रेरणा से उनके पुत्र भी उसी तरह समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि जरूरतमंद महिलाओं को स्वास्थ सेवा प्रदान करना एवं प्रत्येक महीने का अनाज वितरण करना बाजोरिया परिवार की तरफ से निरंतर किया जा रहा है हमें उनके परिवार के सदस्यों पर गर्व है। आसनसोल विवेकानंद सेवा केंद्र के स्वामी जी ने भी बाजोरिया परिवार की तरफ से निरंतर समाज सेवा कार्य की प्रशंसा व्यक्त की। इस मौके पर चेंबर के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद खेतान ,कन्हैया सिंह , मनोज केसरी ,रोहित खेतान, पवन बाजोरिया, संजय बाजोरिया, प्रदीप बाजोरिया सहित कई करने वाले लोग उपस्थित थे।