रानीगंज पुलिस ने डकैती की घटना को किया विफल, दो डकैत पुलिस की आए गिरफ्त में

 

रानीगंज (संवाददाता) : रानीगंज थाना की पुलिस की तत्परता की वजह से एक बार फिर से डकैती की घटना को नाकाम किया गया। बुधवार दोपहर फिल्मी स्टाइल में रानीगंज थाना के पुलिस पहुंचकर बैंक डकैती कांड की घटना को अंजाम देने से पहले ही दो अपराधी को धर दबोचा। रानीगंज के तिलक रोड इलाके में एक राष्ट्रीय बैंक में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए दो डकैत पहुंचे हुए थे, जिस की खबर पुलिस को पहले ही लग गई थी नतीजा सतर्क हुई पुलिस ने एसीपी तथागत पांडे के नेतृत्व में पूरे इलाके में पहले से ही नजर रखना शुरू कर दिया। 10:30 बजे रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स और तिलक लाइब्रेरी इलाके में काफी देर तक डकैतों द्वारा लुका छुपी करने के बाद आखिरकार दोनों डकैत पुलिस के हत्थे चढ़ गए। डकैती की इस बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे डकैतों की खबर आसपास लगते ही एक बार फिर से लोग दहशत में भर उठे। सूत्रों के अनुसार डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए 7 डकैतों का दल रानीगंज पहुंचा हुआ था। पुलिस को देख 4 डकैत किसी तरह भागने में कामयाब हो गए जबकि दो डकैत काफी देर तक चेंबर ऑफ कॉमर्स की गली में इधर-उधर छिपने के बाद आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गए। दोनों अपराधियों की पहचान 36 वर्षीय महाराष्ट्र बाशिंदा काजी येजो जाफरी और 40 वर्षीय सलीम अली के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है की इन डकैतों का दल पहले भी कई बार शिल्पांचल के कई जगहों पर डकैती की घटना को अंजाम दे चुका है, इस बार की घटना में पुलिस से पहले से ही सतर्क थी जिसकी वजह से डकैत डकैती की घटना को अंजाम नहीं दे पाए। बता दे कि जनवरी और फरवरी महीने में भी पुलिस ने डकैती की घटना को नाकाम किया था, एक बार फिर से पुलिस के सराहनीय कार्य से लोगो में पुलिस के कार्यों को लेकर आशा बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?