बराकर (संवाददाता):एससीएन एल आसनसोल द्वारा मिली सूचना के आधार बराकर आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों ने बरकाकाना आसनसोल डाउन मेमू ट्रेन से बराकर स्टेशन आने पर एक पिठू बैग और एक लेदर बैग और नगद 22500 रुपया बरामद किया ।सामान बरामत होने के तुरंत बाद सामान के मालिक राजकुमार ,पिता बाल बहादुर ,बेरमो निवासी को तत्काल आरपीएफ ने सूचना दिया ।आरपीएफ ने राजकुमार को बराकर आरपीएफ पोस्ट बुलाकर बुधवार दोपहर बरामत समान को सौप दिया ।सामान मिलने के बाद राजकुमार काफी खुश थे एवं उसने रेल प्रशासन के इस कार्य की सराहना किया ।इस अवसर पर बराकर आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी यादव ,एसआई आजिम खान ,एएसआई संजीव कुमार तिवारी ,कांस्टेबल धनेश्वर उरांव ,हवलदार आरबी सिंह उपस्थित थे ।