बराकर(संवाददाता):उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन बराकर के प्रतिनिधि मंडल ने बराकर पीपी के नए प्रभारी राजशेखर मुखोपाध्याय से सौजन्य मुलाकात की। मिलने वालों में संस्था के शेखर रजनीवाल, अंकित अग्रवाल, अंकित भुकानिया उर्फ लाला, वसीम खान, शमशाद खान और राजा अहमद सिद्धकी शामिल थे। श्री रजनीवाल ने बताया कि संस्था के सदस्यों ने श्री मुखोपाध्याय को गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित एवं स्वागत किया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण, रक्तदान शिविर, राहत कार्य आदि किए जाते हैं जिसपर फांडी प्रभारी ने हर्ष व्यक्त किया। श्री मुखर्जी ने कहा कि समय समय पर बराकर की शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सामाजिक संस्था का सहयोग लिया जाएगा।