कोलकाता, १ मई बुधवार, सुप्रसिद्ध सामाजिक सेवा संस्था, सोसायटी बेनिफिट सर्किल अपने चिकस्ता सेवा कार्यों को अग्रसर करते हुवे, पूर्व मेदिनीपुर स्थित, रामनगर अंचल के भुनियाजीबाढ़ गांव में निःशुल्क चश्मों का वितरण किया। प्रातः 11:३० बजे से सायं ५:०० बजे तक चले इस शिविर में करीब १२५८ जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्में का वितरण किया गया। ज्ञात रहे कि ७ अप्रैल रविवार, को पूर्व मिदनापुर के डिस्ट्रिक्ट खादा कर्मदखा छेत्र में संस्था ने चक्षु परीक्षण शिविर का आयोजन किया था जिसमे करीब १६८६ रोगियों के चक्षु का निःशुल्क परीक्षण किया गया था। भुनियाजिबाढ कानुप्रिया हाट “मां कमला” काली पूजा उत्सव कमिटी, द्वारा आयोजित देवी मां के वार्षिक उत्सव सम्मेलन के अंतर्गत यह चक्षु परीक्षण शिविर सोसायटी बेनिफिट सर्किल ने आयोजित की थी। कमेटी के संयोजक कौशिक साहू, संस्थापक सदस्य संतोष गिरी, आशुतोष राउथ, जी पी सदस्य निबेदिता साहू, एक्स जी पी सदस्य रंजन जाना, गौतम राउथ आदि के सहयोग अतुलनीय रहा। ज्ञात रहे कि संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में संस्था सेवा के नए नए आयामों को छू रही है।अध्यक्ष पवन बंसल के साथ संस्था के सदस्यगण विनय सोंथालिया, संजय अग्रवाल ( नीम का थाना), विनोद अग्रवाल, चुन्नी लाल पटेल आदि सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा। यह सारी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान (चीकू) ने दी।
