कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आगामी 12 अप्रैल को होने वाले आसनसोल संसदीय और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरुवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने संबंधित जिले के जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण बैठक की है। उन्होंने निर्देश दिया है कि चुनाव वाले दिन किसी भी तरह से कोई समस्या ना हो इसकी सारी पुख्ता तैयारियां करनी होगी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 24 मार्च तक नामांकन दाखिल हो सकेगा। ऐसे में किसी भी तरह से संक्रमण न फैले अथवा कोई अनहोनी ना घटे इसके लिए विशेष तौर पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। आरिज ने बताया है कि उपचुनाव में स्वीकृत राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के पक्ष में अधिकतम 40 स्टार कैंपेनर प्रचार कर सकेंगे जबकि अस्वीकृत राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के पक्ष में अधिकतम 20 स्टार प्रचारक प्रचार में हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा चुनाव आयोग की नई अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को चुनाव के प्रचार खर्च में भी बढ़ोतरी की अनुमति दे दी गई है। पहले के नियमानुसार लोकसभा उम्मीदवार अधिकतम 70 लाख और विधानसभा उम्मीदवार अधिकतम 30 लाख खर्च कर सकते थे, लेकिन गुरुवार को चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि लोकसभा के उम्मीदवार 95 लाख और विधानसभा के उम्मीदवार सर्वोच्च 40 लाख रुपये का खर्च कर सकेंगे।
—–
चुनाव पर्यवेक्षकों की भी घोषणा
– इसके साथ ही चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल संसदीय और बालीगंज विधानसभा सीट के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की भी घोषणा कर दी है। आसनसोल के लिए साधारण पर्यवेक्षक के तौर पर अश्विनी कुमार नियुक्त किए गए हैं जबकि सुनील कुमार को पुलिस पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसी तरह से बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए सामान्य पर्यवेक्षक अजय यादव को बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि आसनसोल संसदीय सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है जबकि बालीगंज विधानसभा सीट से विधायक रहे ममता कैबिनेट के मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। तृणमूल और माकपा ने अपने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। आसनसोल संसदीय सीट से तृणमूल ने मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिया है जबकि बालीगंज से बाबुल सुप्रियो उम्मीदवार बनाए गए हैं। दूसरी ओर माकपा ने आसनसोल से पार्थ मुखर्जी को टिकट दिया है जबकि बालीगंज विधानसभा सीट पर अभिनेता नसीरूद्दीन शाह की संबंधी सायरा शाह हलीम को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।