पश्चिम बर्दवान शाखा के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौपा गया
चितरंजन (संवाददाता):इंडियन ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि पिठाकेरी अस्पताल में है भले ही इंफ्रास्ट्रक्चर सही है लेकिन हास्पिटल की साफसफाई से लेकर हास्पिटल में मजूद एक्स-रे मशीन, अल्ट्रा सोनोग्राफी पैथोलॉजी, ईसीजी मशीन सहित अत्याधुनिक चिकित्सा उपचार जैसी कोई चीज नहीं है। जिसकी मांग को लेकर इंडियन ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन द्वारा पश्चिमबर्धमान जिलासशक सहित
सीएमओ एइच को लिखित ग्यापन प्रदान किया।साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी, विधायक, बीडीओ से भी मुलाकात की और इन मुद्दों पर चर्चा की। जिला शाशक एस अरुण प्रसाद ने कहा कि दिए गए ग्यापन स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा.स्वस्थ बिभाग द्वारा जो किया जाएगा करेगा।
सीएम ओ एईच शेख यूनुस ने कहा, ‘मैं पहले ही अस्पताल का दौरा कर चुका हूं। इस साल फंडिंग कम है मुझे उम्मीद है कि अगले वित्तीय वर्ष (2022-2023) में कुछ पैसा आएगा जब काम शुरू हो जाएगा। आसनसोल के मेयर तथा बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि उन्हें कुछही दिन हुए है मेयर पद पर नियुक्त किया गया है और सभी समस्याओं का एक-एक करके समाधान किया जाएगा.वैसे कुछ ही साल पहले आसनसोल जिला अस्पताल का विकास कार्य पूरा हो चुका है जिले की आर्थिक स्थिति अभी वैसी नहीं है।
लेकिन हॉस्पिटल का असुविधा जल्दही समाधान किया जाएगा ।
मौके पर इंडियन ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन की जिला प्रभारी बिनय कुमार सहित संस्थाओं के सभी सदस्यों मजूद थे ।