रानीगंज/रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कॉलेज के द्वारा यूजीसी टीम के सर्वेक्षण में कॉलेज की प्रशंसा की गई एवं पूरे पश्चिम बर्दवान जिले में सर्वश्रेष्ठ कॉलेज गर्ल्स कॉलेज रानीगंज को मान्यता दी। जिसके लिए विधायक ने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर छवि दे एवं अन्य अध्यापकों की प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कॉलेज में डॉक्टर छवि दे के नेतृत्व में छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिलने के साथ-साथ अनुशासन के क्षेत्र में भी काफी उपलब्धि देखी गई। नेशनल सर्विसेज स्कीम के तहत सामाजिक कामों में भी बढ़-चढ़कर विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं उन्होंने प्रिंसिपल से निवेदन किया कि अगर कॉलेज में कोई नई विभाग की आवश्यकता है तो मुझे बताया जाए मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में नया विभाग खोला जाए। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉक्टर छवि दे ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक हमेशा कॉलेज के बेहतर शिक्षा की गुणवत्ता की चिंता व्यक्त करते हैं एवं हमें सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं उनका सहयोग हमेशा इस कॉलेज के साथ है।
